हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि युवक उसके साथ पहचान छिपा कर पिछले डेढ़ साल से गौतमबुद्धनगर में लिविंग में रह रहा था। जब मामले की जानकारी पीड़िता को हुई तो आरोपी ने उसपर जबरन मतांतरण का दबाव भी बनाया और उसे नोएडा में छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इसके बाद पीड़िता सोमवार को सिंभावली थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता भी थाना सिंभावली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले में सिंभावली थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि घटना गौतम बुद्ध नगर जनपद की है। युवती के स्वजन को सूचना दे दी गई है। स्वजन युवती को लेकर नोएडा के लिए रवाना हो गए हैं।
युवती का कहना है कि वह नोएडा की एक कंपनी में पिछले कई वर्षों से नौकरी कर रही है जिसकी मुलाकात एक युवक से हुई। युवक ने अपना नाम राहुल बताया। दोनों नोएडा के सेक्टर 113 में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। सोमवार को जब पीड़िता को आरोपी की असली पहचान का पता चला तो आरोपी उसे छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पीड़िता न्याय के लिए जनपद हापुड़ पहुंची जिसके बाद परिजन उसे वापस ले गए।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950