हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के धनौरा कट के पास शनिवार की दोपहर को एक एंबुलेंस ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली में दर्जन भर महिलाएं व बच्चे सवार थे जो कि सड़क हादसे के दौरान यहां-वहां जाकर गिरे। इस दौरान चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर राहगीर घटनास्थल की ओर दौड़े और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस व एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि सड़क हादसे के दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है। इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार खेतों से काम कर महिलाएं ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर वापस लौट रही थी। जैसे ही वह देहात क्षेत्र के धनोरा कट के पास मेरठ बाईपास पर पहुंची तो एंबुलेंस ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। राहगीर मौके पर पहुंचे। इस दौरान बच्चा भी घायल हो गया। सभी को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700