पशुओं के अवशेष मिलने पर ग्रामीणों में रोष
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव तिगरी में मंगलवार की सुबह जब ग्रामीण जंगलों में पहुंचे तो उन्होंने खेतों में प्रतिबंधित पशु के अवशेष देखे। इसके बाद ग्रामीणों के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीण एकत्र हुए और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर थाना सिंभावली प्रभारी व प्रशिक्षु सीओ पीयूष, निरीक्षक विनोद कुमार पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं के अवशेषों को जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खुदवा कर उसमें दबवाया। ग्रामीणों ने पुलिस को 24 घंटे का समय देते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह सिंभावली थाने का घेराव करेंगे। अपनी मांगों के समर्थन में उन्होंने एक ज्ञापन प्रशिक्षु सीओ को दिया।
जानकारी के अनुसार गांव तिगरी के जंगल में तिगरी से चौपला मार्ग पर प्रमोद पुत्र भूरिया के ईंख के खेत हैं। जब मंगलवार की सुबह किसान खेतों पर काम करने के लिए पहुंचे तो वहां गोवंश के अवशेष देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। पशुओं के अवशेष मिलने की सूचना पर हिंदू संगठन की मौके पर पहुंचे और नाराजगी ज़ाहिर की। पुलिस ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700