गांव मे वर्षों से कोई विकास कार्य न होने पर गुस्साए ग्रामीण सड़क पर उतरे
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद के जिला अधिकारी आवास से चंद कदमों की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत मुरादनगर गांव मुरादपुर के ग्राम वासियों ने ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव की तानाशाही से परेशान होकर पूरे ग्राम में नारे लगाते हुए जुलूस निकाला। नारेबाजी करते हुए ग्राम वासी पहले जिला अधिकारी आवास पर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के पंचायती राज विभाग से प्रदेश सचिव चंद्र किरण कश्यप ने ग्रामीणों की समस्या सुनी। संगठन के प्रदेश सचिव चंद्र किरण कश्यप ने बताया कि ग्राम की पिछले 5 वर्षों से शिकायत संबंधित विभाग में सभी अधिकारियों से की गई है। ग्राम वासियों द्वारा शिकायत संगठन को काफी दिनों से की जा रही है जिसको संगठन द्वारा संज्ञान लेते हुए संगठन के पंचायती राज विभाग से प्रदेश सचिव स्वयं मुरादपुर में ग्रामीणों की समस्या को सुनने पहुंचे। जैसे ही ग्राम वासियों के बीच पहुंचे तो ग्राम वासियों ने बताया कि लगभग पिछले छह महीने से पानी की टंकी पानी सप्लाई नहीं आ रहा है। गांव का मुख्य रास्ता टूटा हुआ है। धार्मिक स्थल शिव मंदिर के रास्ते का निर्माण कार्य नहीं गांव में नाली खरंजे टूटे हुए हैं। श्मशान घाट का निर्माण एवं रास्ते की समस्या तालाब की सफाई गांव में जगह-जगह कूड़े के ढेर कच्चे मकान आदि-आदि अनेक समस्याएं हैं। इसके बाद संगठन के प्रदेश सचिव ने एडीएम को ग्रामीणों की समस्या का ज्ञापन देकर अवगत कराया। उन्होंने जल्द से जल्द दो दिन में समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है और कहा कि जैसे ही हमें धरना प्रदर्शन की सूचना मिली है तो हमने तुरंत बीडीओ हापुड़ को गांव में जांच करने के लिए भेजा है। ज्ञापन देते समय गांव के ग्रामीण प्रमोद प्रदीप इंद्र मास्टर देव मिस्त्री रिंकू प्रदीप गंगासरण आशीष विजयपाल भज्जू सोनू सुरेंद्र ऑफर लाला वेद प्रकाश महेश प्रवेश एडवोकेट सतवीर व मजदूर एकता संगठन के राष्ट्रीय सचिव पुरुषोत्तम वर्मा ने भी धरने में रहे एवं अनेक ग्रामवासी और महिलाएं मौजूद रही। महिलाओं ने कहां कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम फिर से अधिक संख्या में धरना प्रदर्शन करेंगे
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point