हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की नई मंडी स्थित सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी विद्यालय के 24 वें स्थापना दिवस, वार्षिकोत्सव के रूप मे मनाया गया जिसमें सत्र 2022-23 की कक्षाओं में वरीयता प्राप्त छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के डायरेक्टर राजेंद्र कस्सप व संतोष कस्सप द्वारा भगवान बुद्ध को पुष्प अर्पित कर की गई। बच्चों के मनमोहक कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथि मानवी सिंह (कॉन्ग्रेस) ने विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक कस्सप ने विद्यालय को भविष्य में किस प्रकार हम बच्चों के लिए तैयार कर रहे हैं उससे अवगत कराया व जल्द से जल्द इंटर कॉलेज करने स्थापना की बात कही। प्रधानाध्यापिका शारदा रानी ने विद्यालय के 24 वर्ष के इतिहास को बच्चों के समक्ष रखा व अभिभावकों से अपील की कि बच्चों की पढ़ाई का महत्व समझ कर बच्चों को विद्यालय भेजें। मंच संचालन हापुड़ के जाने-माने आर्टिस्ट ओमपाल सिंह गिनीज बुक रिकॉर्ड धारी व नीरज कुमार (अकाउंटेंट) द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के भूतपूर्व छात्र व भूतपूर्व अध्यापकगण का विद्यालय में सम्मान प्रतीक देकर सम्मान किया गया। विद्यालय की विशिष्ट पुरस्कृत छात्रा में वंशिका (कक्षा-7) रहीं व आर्य कन्या पाठशाला की दसवीं कक्षा की छात्रा आयुषी रानी (10th टॉपर) को सम्मानित किया गया। अतिथि के रूप में पूरणमल आनंद, पार्षद सूरजमल, करण सिंह अचार वाले ,मनोज कुमार, प्रशांत कस्सप, रिचा भास्कर, अवंती माधुरी मौजूद रहे साथ ही दीपांशु कुमार, दीप्ति रानी, रमन सागर, मोहशीना, रंजीत कौर, नेहा गोयल, प्रिया सिरोही, संतोष रानी, अशोक कुमार, दीपक कुमार, देवकरण आदि सभी ने प्रोग्राम में शामिल हो कर वार्षिकोत्सव की शोभा बढ़ाई।
हापुड़ के वार्ड-23 से सभासद पद के भाजपा प्रत्याशी आदित्य सूद को वोट देकर विजयी बनाए