जनपद हापुड़ में शहर के मुख्य बाज़ार गोल मार्किट में एक और युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। गोल मार्किट में मिला कोरोना का यह दूसरा मामला है। पहला मामला सोमवार को सामने आया था जिसके बाद मंगलवार आज एक और व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
आपको बता दें कि सोमवार को गोल मार्किट में कोरोना का पहला केस सामने आया था जिसके बाद नगर पालिक ने इलाके में सैनिटाइजेशन का कार्य किया और प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया था। गोल मार्किट व उससे जुड़े बाजारों में व्यापारिक गतिविधियां व लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद है। अधिक जानकारी के लिए बने रहिए eHapurNews.com के साथ।