हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत एंटी रोमियो टीम ने अभियान चलाया और सड़क पर घूम रहे लोगो, महिलाओं, छात्राओं को इस अभियान के बारे में बताया। जरूरत पड़ने पर टीम ने रजिस्टर में जानकारी भी लिखी। एंटी रोमियो का यह अभियान जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहा है। बुधवार को बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एंटी रोमियो टीम ने अभियान चलाया और लोगों को जागरूक किया।
मनचलों पर नकेल कसने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए मनचलों की जानकारी जुटाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में जाकर टीम इनपुट इकट्ठा कर रही है। सड़कों पर बेवजह घूमने वाले, अश्लील फब्तियां कसने वाले के खिलाफ चल रहे अभियान को गति देने के लिए एंटी रोमियो टीम ने राहगीरों से जानकारियां इकट्ठा की। टीम शीतल व ज्योति ने एंटी रोमियो अभियान चलाया और साइबर अपराधों व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more