हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हज यात्रा 2025 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। हज यात्रा के लिए नौ सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हज सुविधा एप पर भी आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं देना होगा।
300 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस इस बार हज यात्रा करने वालों को नहीं देनी होगी। आजमीनों को अभी तक 300 रुपए रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी पड़ती थी लेकिन इस बार हज कमेटी ने रजिस्ट्रेशन फ्री कर दिया है। चयनित आवेदकों को 300 रुपए प्रोसेसिंग फीस जमा करना होगी। 65 वर्ष से अधिक आयु वाले अकेले हज यात्रा पर नहीं जा सकेंगे। उन्हें अपने साथ करीबी रिश्तेदार को ले जाना होगा। इससे पहले यह नियम 70 वर्ष से अधिक आयु वालों पर लागू था।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700