हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): क्रीड़ा भारती मेरठ प्रांत जिला तीरंदाजी संघ हापुड़ के तत्वावधान में आयोजित तीरंदाजी के द्वितीय दिवस रविवार को मुख्य अतिथि गढ़मुक्तेश्वर विधायक डॉक्टर कमल सिंह मलिक ने संबोधित करते हुए कहा कि यही वह भूमि है जहां द्रोणाचार्य से शिक्षा प्राप्त कर पुष्पावती पूठ के गुरुकुल से अर्जुन जैसा विश्व का महान धनुर्धर निकला और आज आप इस भूमि पर आए हैं यह आपके साथ साथ हमारा भी परम सौभाग्य है। मैं आप सभी के शुभ भविष्य की कामना करते हुए आशा करता हूं कि आप राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए ओलंपियाड और मैडम जीत कर लाएं और हमारी इस परंपरा को आगे बढ़ाएं। इस अवसर पर डॉ संदीप त्यागी, राहुल उपाध्याय, भारत भूषण गर्ग, गौरव गोयल, राजेंद्र सिंह, योगेंद्र राणा, यथार्थ भूषण आदि उपस्थित थे।
हापुड़: प्रोपर्टी में निवेश करने का सही समय: