आशाओं से साठगांठ कर निजी अस्पतालों में हो रहा प्रसव? जांच शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव कंदोला में तैनात एक आशा पर ग्रामीण ने निजी अस्पताल में प्रसव करने का आरोप लगाया है। गांव निवासी देवेंद्र शर्मा का कहना है कि उसकी पत्नी तनु शर्मा का आशा द्वारा नियमित टीकाकरण कराया जा रहा था। प्रसव के समय आशा ने उसकी पत्नी को सरकारी अस्पताल में ना ले जाकर बल्कि पिलखुवा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया और प्रस्व करा दिया। उसके बाद देवेंद्र शर्मा से अस्पताल ने मोटी रकम वसूली। देवेंद्र ने सीएमओ से मामले में कार्रवाई की मांग की है। सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि हापुड़ में भी हापुड़ के कई निजी अस्पताल ऐसे हैं जिन्होंने आशाओं के साथ-साथ गांठ की हुई है। आशा सरकारी अस्पताल की जगह उन्हें निजी अस्पताल ले जाती हैं जहां वह अपना कमीशन भी लेती है।
VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246