हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने पूर्व सीएम के ममेरे भाई को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हारुन पुत्र मुनाफ निवासी गांव सुल्तानपुर हापुड़ देहात है।
आपको बता दें कि पैसों के लेनदेन को लेकर गांव सिमरोली निवासी अनिल कुमार ने बाबूगढ़ थाने में तहरीर दी थी कि 31 मई को कुछ लोग उसके गांव पहुंचे और चाय की दुकान पर बैठकर उसके लिए जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल कर गाली गलौज शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि पीड़ित ने 30 लाख रुपए का फर्जी चेक दिया है। पैसे न मिलने पर वह अनिल और उसके परिजनों को मौत के घाट उतार देगा। अनिल ने थाने में तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
भारी डिस्काउंट पर खरीदें एसी, कूलर, पंखे, फर्नीचर आदि : 9286716214