ASP ने किया थाना पिलखुवा के अर्दली रुम का निरीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने थाना पिलखुवा के अर्दली रुम का निरीक्षण किया और लम्बित विवेचनाओं की जानकारी ली। उन्होंने गुंडों को जेल भेजने को कहा।
अपर पुलिस अधीक्षक ने लम्बित विवेचनाओं को पूर्ण गुणवत्ता, निष्पक्षता के साथ पूर्ण करने को कहा। उन्होंने वारंटियों की गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया। गुंडों व शराब माफियों, नशे के सौदागरों तथा जुआरियों के विरुद्ध भी सख्त कदम उठाने की निर्देश दिया।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
https://ehapurnews.com/mama-yadav-hotel-accused-of-feeding-vegetables-with-insects-owner-beats-up-customer-for-protesting/
करियर को लेकर है कंफ्यूज, तो एजुकेशन फेयर में लें FREE सलाह: 9899880100