हापुड़: आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के एक सदस्य को रविवार की दोपहर उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने हापुड़ से दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी जनपद मेरठ के थाना किठौर के गांव राधना का जावेद है। एटीएस टीम आरोपी को अपने साथ मेरठ की ओर ले गई है।
सूत्रों के अनुसार एटीएस ने गत दिनों खालिस्तान लिबरेशन फोर्स को हथियार सप्लाई करने के आरोप में आशीष नाम के एक बदमाश को पकड़ा था। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान जावेद के नाम को उजागर किया था।
एटीएस आशीष को लेकर रविवार को गांव राधना पहुंची तो वह पुलिस को चकमा देकर स्वीफ्ट गाड़ी से हापुड़ की ओर भाग निकला। जावेद गढ़ रोड़ हापुड़ पर स्थित एक मार्बल्स, टायल्स व पत्थर विक्रेता के यहां टायल्स खरीदने के बहाने घुस गया। एटीएस भी पीछा करते हुए मार्बल्स शॉप तक आ पहुंची। पुलिस को देखकर जावेद छत की ओर भाग खड़ा हुआ और गत्ते की खाली पेटियों में छिप गया। थाना देहात पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आखिर कार जावेद को दबोच लिया।
घरों में Solar Panel लगवाने के लिए संपर्क करें: 9068802851, 9897985509