परिजनों के पास जा रही युवती को खेतों में खींचने का प्रयास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत खेतों में कम कर रहे परिजनों के पास जा रही मानसिक रूप से कमजोर युवती को एक युवक ने खेतों में खींच लिया। जैसे ही पीड़िता ने शोर मचाया तो राहगीर और किसान मौके पर पहुंचे और आरोपी को जमकर पीटा। साथ ही पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू की। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म कबूल लिया और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोपी का नाम गढ़मुक्तेश्वर के गांव झड़ीना निवासी बादल है।
दरअसल गढ़ के एक गांव निवासी युवती मानसिक रूप से कमजोर है जो कि शुक्रवार की दोपहर खेतों पर कम कर रहे अपने परिजनों के पास जा रही थी। रास्ते में आरोपी ने पीड़िता को खेतों में खींचने का प्रयास किया। तभी आसपास काम कर रहे किसान इकट्ठा हो गए और आरोपी की जमकर पिटाई कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी का हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।