हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जब्त की गई गेहूं व चावल को न्यायालय के आदेश पर राजस्व विभाद की टीम 2 जुलाई-2024 को सिम्भावली राजकीय गोदाम पर दोपहर 12 बजे नीलाम करेगी। एक सरकारी प्रेस नोट के अनुसार नायब तहसीलदार हापुड़ की अध्यक्षता में एक 6 सदस्यीय टीम गठित की गई हैं, जो नीलाम प्रक्रिया को पूरा कराएगी। जब्त किए गए माल में 50.50 कुन्तल चावल, 816.50 कुन्तल गेहूं, 19 जूट के खाली कट्टे तथा 27 प्लास्टिक के खाली कट्टे हैं। जब्त माल की कीमत बाजार भाव से करीब 18 लाख रुपए आंकी गई हैं।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
https://ehapurnews.com/have-a-house-of-your-own-now-the-dream-will-come-true-contact-9756129288/
IIEM Group of Institutions || For Admission Call @ 9837791132