हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की विभिन्न कॉलोनियों व मोहल्लों में ऑटो चालकों ने इस तरह बवाल मचाया हुआ है कि हर समय हादसे का खतरा मंडराता रहता है। ऑटो चालक शॉर्टकट के चक्कर में तय किए गए रूट को दरकिनार कर हापुड़ की कॉलोनियों का रुख कर रहे हैं जिससे मोहल्लेवासियों, कॉलोनीवासी लगातार परेशान हो रहे हैं जिन्होंने ट्रैफिक इंस्पेक्टर का ध्यान इस ओर खींचा है और मांग की है कि लापरवाह ऑटो चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
आपको बता दें कि अतरपुरा चौराहा से तहसील चौराहा जाने वाले रास्ते पर वाहनों का दबाव बढ़ने की वजह से ऑटो को डायवर्ट किया गया है। डायवर्जन के अनुसार ऑटो का रूट हापुड़ के अतरपुरा चौराहा से रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड होते हुए तहसील चौपला है लेकिन लापरवाह ऑटो चालक पहले तो जवाहर गंज से ऑटो निकालने लगे जब यातायात पुलिस ने पहरा बैठा दिया तो इन ऑटो चालकों ने एक नया विकल्प चुन लिया।
फिलहाल इन ऑटो चालकों ने रेलवे रोड से राधापुरी, जवाहर गंज का मार्ग चुना है जहां गढ़ रोड पर आकर यह रॉन्ग साइड तहसील चौपला पहुंचते हैं और हादसों को निमंत्रण देते हैं। ऑटो चालकों की लापरवाही कभी भी जानलेवा साबित हो सकती जो कि गलियों में फर्राटा भरते हुए गुजरते हैं। ऐसे में मोहल्ले में खेल रहे बच्चे भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। हापुड़ की कॉलोनी राधापुरी निवासी पुरुषोत्तम अग्रवाल चौबे ने मांग की है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर इस ओर ध्यान दें और लापरवाह ऑटो चालकों पर लगाम कसे।
Hungry Hacker’s लाएं हैं फूड लवर्स के लिए BEST COMBO: 7248676869