हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मुदाफरा में मंगलवार को सड़क पर खड़ी बाइक में गाड़ी द्वारा टक्कर लगने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के लाठी डंडे निकल आए और देखते ही देखते विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सीमा अपने पुत्र साद के साथ गांव के रहने वाले मेहराज को देखने गई थी जिन्होंने बाइक महराज के घर के बाहर खड़ी कर दी। पीछे से आई एक गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान सीमा, साद समेत तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।