हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ कि बछलौता रोड के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। डीएम की सख्ती के बाद यहां दिन-रात निर्माण कार्य चल रहा है। हाल ही में जिलाधिकारी ने मार्ग का निरीक्षण किया था जहां जगह-जगह हुए जलभराव को देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी। इसके पश्चात सड़क को दुरुस्त करने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
हापुड़ की बछलौता रोड के हालात पिछले कई वर्षों से बदहाल है। बुलंदशहर, बाबूगढ़ के बीच के इस संपर्क मार्ग से सैकड़ों ग्रामीणों का प्रतिदिन आना जाना लगा रहता है। साथ ही श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर का यह मुख्य रास्ता है जिस के हालात बेहद खराब हैं। अधिकारियों के निर्देश है कि जल्द से जल्द मार्ग को दुरुस्त किया जाए जिसके चलते शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।