शिव भक्तों की सेवा में दिन-रात लगी है बाबूगढ़ पुलिस
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ की पुलिस दिन-रात कांवड़ियों की सेवा कर रही है। चाहे चिलचिलाती धूप हो या तेज बारिश, बाबूगढ़ पुलिस के कदम शिव भक्तों की सेवा के लिए लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं। बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने अपनी टीम के साथ कांवड़ियों की सेवा की और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान पुलिस ने शिव भक्तों को जरूरत पड़ने पर प्राथमिक उपचार भी दिया और फल जल आदि वितरित किए। बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने इस दौरान शिव भक्तों को मरम पट्टी की और जरूरी दवाई उपलब्ध कराई।
शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान भोले का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में उमड़ेंगे। ऐसे में शिव भक्त कांवड़ लेकर लौटना शुरू हो गए हैं। ब्रजघाट हरिद्वार आदि क्षेत्रों से जल लेकर लौट रहे श्रद्धालुओं के पैर में जगह-जगह छाले पड़ जाते हैं, काफी दर्द भी होता है। ऐसे में बाबूगढ़ थाना प्रभारी ने पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर उनके पैरों में स्प्रे किया और जरूरत पड़ने पर दवाई आदि भी दी। इसी के साथ पुलिस बारिश में भी कांवड़ियों की सेवा के लिए लगी रही।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586