हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव कनिया में एक 52 वर्षीय अधेड़ ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। कमरे में लटकी लाश देख परिजनों के होश उड़ गए जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते व्यक्ति बेहद परेशान था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव कनिया निवासी 52 वर्षीय पुरुषोत्तम पुत्र विशनपाल किसी कारण पिछले कुछ दिनों से परेशान था जिससे तंग आकर उसने पंखे से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। परिजनों ने पुरुषोत्तम को पुकारा तो कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद उसके परिजनों को संदेह हुआ और वह कमरे पहुंचे तो शव लटका देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।