बैंक मैनेजर ने श्रीगुरू नानक दरबार में नतमस्तक होकर लिया आशीर्वाद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पंजाब ऐंड सिंध बैंक हापुड के नव नियुक्त मैनेजर राजेश्वर प्रसाद ने गुरुवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड़ में मत्था टेका और गुरु साहिब जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ द्वारा मैनेजर पंजाब सिंध बैंक को एक शाल और सिख इतिहास की कुछ पुस्तके भेंट कर उनका सम्मान किया गया। मैनेजर,पी एस बी हापुड़ ने बताया कि शीघ्र ही एक ठंडे जल का एक वाटर कूलर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला को भेंट किया जायगा।इस अवसर पर प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह, सरदार मोहन दीप सिंह गुरुद्वारा इंस्पैक्टर धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी एवं भाई मनिंदर सिंह क्लर्क मौजूद रहे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700