हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): तीन दिन बाद बैंक खुलने से बैंक उपभोक्ताओं की कतार बैंकों में नजर आई। इस दौरान पुलिस ने भी बैंकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शुक्रवार को गुड फ्राइडे, शनिवार को सेकंड सैटरडे, रविवार को ऑफ के बाद बैंक तीन दिन बाद सोमवार को खुले। इस दौरान बड़ी संख्या में उपभोक्ता अपना कामकाज कराने के लिए बैंकों में पहुंचे। पुलिस ने बैंक, बैंक के बाहर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अंदर जाकर पुलिस ने अलार्म आदि को चेक किया तो वहीं बैंक के बाहर खड़े वाहनों को भी पुलिस ने चेक किया और बेवजह बैंकों के आसपास घूमने वालों को कड़ी चेतावनी दी।