मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी गिरोह का भंडाफोड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी व अन्य उपकरण चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए। पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से 22 लाख रुपए मूल्य की बैटरियां, 5-जी कार्ड, तथा औजार व घटना में प्रयुक्त ईको गाड़ी बरामद की है। बदमाशों ने थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत दो मोबाइल टावरों से चोरी करने के साथ-साथ खऱखौदा, बुलंदशहर, जारजा गुलावठी, आदि स्थानों पर भी मोबाइल टावरों से चोरी करना स्वीकार किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष शिवम ने रविवार की अपराह्न पत्रकारों को बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस दौतई नहर पुल पर चैकिंग कर रही थी कि पुलिस ने पांच शातिर बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाश मोबाइल टावरों से बैटरियां, तथा अन्य उपकरण चोरी करने वाला गिरोह निकला। पकड़े गए बदमाश जनपद मेरठ के थाना लिसाड़ी की शाहजहा कालोनी का मेहराज, थाना जानी के गांव जानी कला का रिजवान, बड़ौत के गांव लोहड़ा का सूरज, गांव बड़का का राजीव तथा थाना लोनी के मुस्तफा बाद का कय्यूब है। पकड़े गए बदमाश पहले दिन में रैकी करते थे और मौका लगते ही मोबाइल टावरों से बैटरी व अन्य सामान चोरी कर ले उड़ते थे। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 12 बैटरी, रिलाइंस जिओ, 12 अदद सैल, तथा चोरी में प्रयुक्त औजार व ईको वैन बरामद की है। बरामद माल की कीमत 22 लाख रुपए बताई गई है।