हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारत विकास परिषद परिवर्तन शाखा के तत्वधान में “भारत को जानो प्रतियोगिता” का आयोजन चार स्कूलों में किया गया:
“दिल्ली पब्लिक स्कूल”
“दीवान पब्लिक स्कूल”
“कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज”
“एलएन पब्लिक स्कूल”
चारो स्कूलों में 585 बच्चों ने प्रतिभागिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता को करने में हमारी संस्था के सभी सदस्यों का पूरा सहयोग रहा।
अध्यक्ष: डॉ. आराधना बाजपेयी
सचिव: शिल्पी गर्ग
महिला संयोजिका: बीना गर्ग
कोषाध्यक्ष: रेखा सिंह
मीडिया प्रभाकर: बबिता सिंह
मौजुद सदस्या: “महिमा गोयल, ज्योति सिंह, सोनिया सूरी, शोभा सिंगल, राखी गर्ग, रेनू गर्ग, बीना गर्ग, दीपिका बंसल, ममता वर्मा, अर्चना गर्ग, कल्पना मित्तल, पुनम गुप्ता, ममता अग्रवाल ” आदि उपस्थित रहे।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010