भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक का हुआ विस्तार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने संगठन का विस्तार किया है। भारतीय किसान युनियन अराजनीतिक के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में सोमवार को हापुड़ के ग्राम कस्तला में मनोज तोमर के आवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मनोज तोमर को ग्राम अध्यक्ष व सुभाष तोमर,नरेश तोमर,सुनिल तोमर, सन्दीप तोमर ,हेमसिह तोमर ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की ।संगठन के वरिष्ठ किसान नेता राजेंद्र गुर्जर ने मीटिंग में उपस्थित सभी किसानों से संगठन की 25 सितंबर को लखनऊ में आयोजित होने वाली महा रैली में पहुँचने का आवाहन किया। ज़िलाध्यक्ष पवन हूण ने कहा कि सरकार ने किसानों के बिजली के बिल माफ़ करने का वायदा किया था जो अभी तक पूरा नहीं किया गया है, गन्ने का रेट बढ़ाया जाये आवारा पशुओं से किसानों को निजात मिले इन समस्याओं के लिए 25 सितंबर को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान के नेतृत्व में महा रैली का आयोजन किया जा रहा है ओर हम लखनऊ से तभी आयेंगे जब हमारी उपरोक्त माँगें मान ली जायेगी जिसमें प्रदेश के लाखों किसान पहुँच रहे है ओर हापुड़ से भी हज़ारों की संख्या में किसान लखनऊ पहुँचेंगे ओर ग्राम कसतला के उपस्थित सभी किसानों ने लखनऊ जाने का वादा किया राजेंद्र गुर्जर, युवा प्रदेश सचिव रावि भाटी, राधे लाल त्यागी,लेखपाल तोमर,गुरूदत्त तोमर , सिप्पटर सिंह, मोनू त्यागी, अजय त्यागी,नितेश कसाना, सरजीत सिंह, महेंद्र त्यागी, अनिल हूण, दरोग़ा जी सुन्दर कुमार आर्य, कटार सिंह, सियाननद त्यागी मुलायम सिंह, सुनिल तोमर, सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।