हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना रोड पर वेदांता कॉलेज के सामने बस और बाइक की भिड़ंत में एक कामगार की मौत हो गई जिससे घर का इकलौता चिराग बुझ गया। परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
आपको बता दें कि सचिन पुत्र राजकुमार निवासी नेकनानपुर नानई बहादुरगढ़ फिलहाल गढ़मुक्तेश्वर में रहता था जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। शुक्रवार की सुबह सचिन बाइक पर सवार होकर बहादुरगढ़ जा रहा था। जैसे ही वह गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के स्याना रोड पर पहुंचा तो पीछे से आई प्राइवेट बस ने सचिन की बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। आनन-फानन में पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130