हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी हापुड़ के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने गुरुवार को जनपद हापुड़ में रोड शो निकला जो कि हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित प्रीत विहार में भाजपा कार्यालय से शुरू हुआ और हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए गढ़मुक्तेश्वर पहुंचा। इस दौरान मारर्गों पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने जगह-जगह जिला अध्यक्ष का स्वागत किया। ढोल नगाडों व फूलमालाओं के साथ जिला अध्यक्ष नरेश तोमर का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
हापुड़ में स्थित भाजपा कार्यालय से ही बधाई का सिलसिला शुरू हो गया जहां तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष को बधाई दी। पिंटू प्रधान, अंकुश शर्मा ने जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। इसके बाद यह रोड शो हापुड़ के दिल्ली रोड से होते हुए तहसील चौराहा, अतरपुरा चौराहा होते हुए बाबूगढ़ पहुंचा जहां कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक जिला अध्यक्ष को बधाई दी। यहां पहुंचने पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नरेश तोमर का मंडल अध्यक्ष अमरजीत चौधरी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत हुआ जहां उन्होंने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्या अर्पण किया। इसके बाद वह सिंभावली होते हुए गढ़मुक्तेश्वर पहुंचे जहां उन्होंने गंगा में दूध की धार लगाई और कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलेंगे।