भाजपा के हापुड़ विधायक ने बांटी साइकिल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):रक्षाबंधन पर्व पर हापुड के विधायक विजयपाल आढ़ती ने क्षेत्र की बेटियों को उपहार के रूप में साइकिल वितरित की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।विधायक ने बेटियों से कहा कि वे साइकिल का उपयोग समय की बचत के लिए करें और मन लगाकर मेहनत के साथ पढ़ाई करें।शिक्षित ही जीवन में तरक्की करता है।इस मौके पर पवन गर्ग, दिनेश त्यागी, जिनेंद्र चौधरी, सुधीर अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
S.S.V. (PG) COLLEGE, HAPUR || ADMISSION OPEN 2024-25: 9557707327
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586