खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ,जिला प्रशासन एवं पुलिस ने बुधवार को यहां कालाबाजारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर तीन व्यापारियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस, प्रशासन की छापेमारी से व्यापारियों में भगदड़ मच गयी और वे दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए।
ये भी पढ़ें: मेरठ, गाज़ियाबाद समेत 15 जिले होंगे सील, जानिए हापुड़ के बारे में : https://ehapurnews.com/15-district-sealed-in-up/
सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा मैसर्स मूलचंद विकास कुमार कोठी गेट हापुड़ को अपने प्रतिष्ठान पर रेट लिस्ट ना लगाना , सोशल डिस्टेंस मेंटेन न करना, अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री बेचना तथा सरकारी आदेशों की अवेहलना करने एवं मैसर्स नवीन गर्ग कोठी गेट हापुड़ द्वारा प्रतिबंधित पान मसाला मौके पर बेचे जाने पर दोनों प्रतिष्ठानों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188 के तहत एफ आई आर दर्ज कराई गयी है। इसके उपरांत टीम ने उप जिलाधिकारी के साथ मिलकर मैसर्स पुनीत मित्तल दिल्ली रोड पिलखुवा के प्रतिष्ठान पर रेट लिस्ट न लगाना, सोशल डिस्टेंस मैटेन न करना तथा अधिक मूल्य पर खादय सामग्री बेचना आदि सरकारी आदेशों का अवेहलना करने पर उक्त प्रतिष्ठान के विरुद्ध भी आईपीसी की धारा 188 के तहत एफ आई आर दर्ज कराई गयी है। इस संयुक्त टीम ने पुलिस के साथ मिलकर एक गाड़ी को पान मसाले की सप्लाई के साथ जदीद पुलिस चौकी बुलंदशहर रोड के पास पकड़ा। पान मसाले की बिक्री को इस समय प्रतिबंधित घोषित किया हुआ है। जानकारी जिला अभिहित अधिकारी हापुड़ द्वारा दी गई है।