हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी निकाय चुनाव के चलते पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में मंगलवार को बाबूगढ़ के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेम सिंह सैनी श्री नेहरू भारती सदन इंटर कॉलेज बाबूगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और पानी, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित को दिशा-निर्देश दिए। इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ सुशांत शर्मा ने बताया कि बाबूगढ़ कोतवाल ने बूथों आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान पुलिस ने बूथों के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।