हापुड़ के वीर शहीद परिवारों को सम्मानित किया






Share

हापुड़ के वीर शहीद परिवारों को सम्मानित किया
हापुड,वि(ehapurnews.com):काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन शुक्रवार को हापुड के श्रीमती ब्रह्मा देवी इंटर कॉलेज में किया गया।समारोह का जिलाधिकारी हापुड़ प्रेरणा शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। काकोरी ट्रेन एक्शन 9 अगस्त 1925 को हुआ था जब राष्ट्रीय आंदोलन के वीर नायकों द्वारा सरकारी खजाने पर कब्जा कर अंग्रेजी हुकूमत को खुली चुनौती दी गई। इस एक्शन में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, राजेंद्र लाहिड़ी, अशफाक उल्ला व शहीद रोशन सिंह को फांसी की सजा हुई। देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए अमर शहीदों को नमन करते हुए जिलाधिकारी, एचपीडीए उपाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक हापुर, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य मंचाचीन अतिथि गणों द्वारा शहीदों की तस्वीरों पर माला अर्पण करते हुए उनकी शहादत को याद किया गया। काकोरी ट्रेन एक्शन संबंधित कार्यक्रम विशेष तिथियां को होंगे और इस प्रकार 9 अगस्त 1925 को एक्शन के 100 वर्ष पूरा होने तक विशेष दिवसों पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी और देश की रक्षा करते हुए अपना बलिदान देने वाले शहीदों के परिवार जनों को शॉल पहनकर और छाता देकर सम्मानित किया गया। स्वर्गीय बदन सिंह ग्राम अखाड़ा मोदीनगर की धर्मपत्नी रणबीर देवी 95 वर्ष आयु की अवस्था में भी उपस्थित थी। शहीद स्वर्गीय बदन सिंह इंडियन नेशनल आर्मी में रहते हुए सिंगापुर की जेल में 5 वर्ष कैद रहे और राष्ट्रीय आंदोलन में योगदान दिया। शहीद स्वर्गीय जितेंद्र सिसोदिया ग्राम सोलाना ब्लॉक धौलाना हापुर ने पुलवामा में हुई आतंकवादी घटना में तीन आतंकवादियों को मार गिराया और देश की रक्षा के लिए शहीद हुए जिनके परिवार से उनकी बहन बबली को सम्मानित किया गया। शाहिद शोभित कुमार शर्मा जो कि छत्तीसगढ़ में वाहन में हुए बम ब्लास्ट में शहीद हुए उनकी पत्नी ज्योति शर्मा को सम्मानित किया गया। शाहिद लायक राम सिंह 1962 के भारत चीन युद्ध में शहीद हुए जिनके पुत्र राजकुमार सिंह को सम्मानित किया गया। शाहिद बलजीत सिंह ग्राम अगापुर सराय सिंभावली जो कि पंजाब बॉर्डर पर शहीद हुए की धर्मपत्नी श्रीमती मुनेश देवी को सम्मानित किया गया। समारोह में मथुरा से आई टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।वही सरस्वती बल मंदिर, आर्य कन्या पाठशाला, ब्रह्मा देवी बालिका विद्यालय के बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।।जिलाधिकारी द्वारा आकाश में राष्ट्रीय आंदोलन के प्रतीक रूप में गुब्बारे छोड़कर और एकता के संदेश के लिए साइकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। विभिन्न विद्यालय से आए छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रभक्ति और देश प्रेम के नारों ने कार्यक्रम को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं को संबोधित किया गया और देश के विकास व राष्ट्रीय एकता मे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराते हुए युवा शक्ति की उपयोगिता बताई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और समाज के सम्मानित महानुभावों स्काउट गाइड के जिला इंचार्ज प्रकाश शर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मंच संचालन संजय शर्मा और अंजू आजाद ने किया।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    किसान समस्याओंं को लेकर डीएम को ज्ञापन

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: भारतीय किसान संघ जनपद हापुड़ के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को हल करने की मांग को  लेकर एक पांच सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी अदिति सिंह को सोमवार को यहां जिला मुख्यालय पर दिया।       संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह सौलंकी, जिला सचिव शिवराज त्यागी अन्य किसानों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि जनपद के किसानों की समस्याओं का निराकरण न होने से किसान बुरी तरह परेशान है। उन्होंने वर्ष 2018 व 2019 का किसानों के गन्ने के बकाया का भुगतान कराने की मांग की। उन्होंने गन्ना भुगतान होने तक बैंक व राजस्व वसूली रोकने की मांग की। किसानों को दी जाने वाली खसरे की नकल देने में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोका जाए। विद्युत दरों में वृद्धि को तुरंत वापिस लिया जाए। हापुड़ के विद्युत विभाग में व्याप्त घोटाले के आरोपियों को दण्डित किया जाए। फसल बर्बाद कर रहे आवारा पशुओं को रोका जाए। उन्होंने मांग के समर्थन में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया और समस्याओं के तुरंत हल की मांग की।हापुड़ में किसान ज्ञापन देने जाते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:पुलिस मुठभेड़ में वाहन चोर घायल, नौ बाइक बरामदयमराज को न्यौता दे रहें हैं वाहन चालककिला कोना संघर्ष में चार दबोचेOriginally posted 2020-02-24 13:04:27.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!