सिंभावली: समाजवादी पार्टी जनपद हापुड़ के वरिष्ठ नेता संजय गर्ग के गांव सिखैड़ा में स्थित खेत से करीब साढ़े सात हजार ईंट व एक पम्प उखाड़ कर बदमाश ले गए।
सपा नेता ने बताया कि थाना सिम्भावली के गांव सिखैड़ा में उनका खेत हैं। खेत पर वह गोदाम बनवा रहे हैं। खेत पर करीब 25 हजार ईंट पड़ी है। बदमाश दो बार में साढ़े सात हजार ईंट तथा दो हॉर्स पावर का एक पम्प चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने ईंट चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।
घरों में Solar Panel लगवाने के लिए संपर्क करें: 9068802851, 9897985509: