हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर की ब्रजघाट पार्किंग का ठेका जल्द ही छूटेगा। गढ़मुक्तेश्वर के अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और एक महीने में सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ठेका छोड़ा जाएगा जिससे आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
आपको बता दें कि प्रतिदिन सैंकडों की संख्या में श्रद्धालु तीर्थ नगरी आते हैं। ऐसे में प्रवेश करने पर ही उनसे पार्किंग के नाम पर शुल्क वसूला जा रहा था। ठेके को निरस्त करने के बाद अब पुनः प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गढ़ के अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने बताया कि पारदर्शिता के साथ टेंडर की प्रक्रिया पूरी होगी। इसके बाद ठेका छोड़ा जाएगा।
Mummy’s Kitchen लेकर आए हैं नवरात्रि स्पेशल: 9358234622