बृजघाट के सामुदायिक शौचालय पर लटका ताला, खुले में शौच






Share

बृजघाट के सामुदायिक शौचालय पर लटका ताला, खुले में शौच

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की योजना के अनुपालन में खुले में शौच करने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। सरकार की योजना के तहत घर-घर शौचालय बनाए गए है तथा सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक शौचालय बनाए गए है। सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता का जिम्मा स्थानीय निकायों को सौंपा गया है, परंतु जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर इसका उल्टा ही नजारा देखने को मिल रहा है। जहां लोग खुले में शौच जाते है और सामुदायिक शौचालय पर लम्बे अर्से से ताला लटका है और सामुदायिक शौचालय के चारों ओर गंदगी का साम्राज्य स्थापित है और चलता-फिरता शौचालय भी अपने दिन पूरे कर रहा है।

बृजघाट के शमशान घाट से चंद कदमों की दूरी पर नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर ने कई साल पहले लाखों रुपए खर्च करके सामुदायिक शौचालय की स्थापना की और शौचालय की सफाई का जिम्मा एक कम्पनी को दिया। आज यह सामुदायिक शौचालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। शौचालय के चारों ओर गंदगी का ढेर लगा है और गंदा पानी भर है। कूड़े-करकट व गंदगी के ढेर में कीड़े-मकोड़े पनप रहे है और संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। सामुदायिक शौचालय के निकट ही चलता फिरता शौचालय खड़ा, जो दिन पूरे कर रहा है।

सामुदायिक शौचालय का इस्तेमाल करने से लोग वंचित है, क्योंकि शौचालय पर हर वक्त ताला लटका रहता है। शौचालय के चारों ओर गंदगी का वास होने के कारण लोगों ने उधर मुंह उठाकर देखना भी बंद कर दिया है और लोग खुले में शौच कर रहे है। पता नहीं सफाई कर्मचारी कहां लापता रहता है। बृजघाट का यह सामुदायिक शौचालय अफसरों को खुली जांच के लिए न्यौता दे रहा है कि नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर उस पर सफाई आदि के लिए कितना खर्च हर माह कर रही है।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    महिला थाना प्रभारी को लाइन भेजा

    Share

    Shareहापुड़, सीमन: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने महिला थाना प्रभारी व एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया जबकि दो अन्य पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है।       पुलिस ने प्रैस नोट के अनुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक आदेश कौर व सिम्भावली के कांस्टेबल मनोज कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि पिलखुवा से दरोगा सुनीता मलिक को थानाध्यक्ष महिला थाना, सीओ पिलखुवा दफ्तर से कांस्टेबल कुलवंत मलिक को स्वाट टीम द्वितीय भेजा गया है। Related posts:VIDEO: पुलिस ने होटल, ढाबों का किया निरीक्षणजनपद में आज से शुरू होगा सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियानअधिवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार करने पर हापुड़ तहसील में प्रदर्शनOriginally posted 2020-02-21 12:07:22.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!