बृजघाट के सामुदायिक शौचालय पर लटका ताला, खुले में शौच
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की योजना के अनुपालन में खुले में शौच करने पर पूरी तरह प्रतिबंध है। सरकार की योजना के तहत घर-घर शौचालय बनाए गए है तथा सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक शौचालय बनाए गए है। सामुदायिक शौचालयों की स्वच्छता का जिम्मा स्थानीय निकायों को सौंपा गया है, परंतु जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर इसका उल्टा ही नजारा देखने को मिल रहा है। जहां लोग खुले में शौच जाते है और सामुदायिक शौचालय पर लम्बे अर्से से ताला लटका है और सामुदायिक शौचालय के चारों ओर गंदगी का साम्राज्य स्थापित है और चलता-फिरता शौचालय भी अपने दिन पूरे कर रहा है।
बृजघाट के शमशान घाट से चंद कदमों की दूरी पर नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर ने कई साल पहले लाखों रुपए खर्च करके सामुदायिक शौचालय की स्थापना की और शौचालय की सफाई का जिम्मा एक कम्पनी को दिया। आज यह सामुदायिक शौचालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। शौचालय के चारों ओर गंदगी का ढेर लगा है और गंदा पानी भर है। कूड़े-करकट व गंदगी के ढेर में कीड़े-मकोड़े पनप रहे है और संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। सामुदायिक शौचालय के निकट ही चलता फिरता शौचालय खड़ा, जो दिन पूरे कर रहा है।
सामुदायिक शौचालय का इस्तेमाल करने से लोग वंचित है, क्योंकि शौचालय पर हर वक्त ताला लटका रहता है। शौचालय के चारों ओर गंदगी का वास होने के कारण लोगों ने उधर मुंह उठाकर देखना भी बंद कर दिया है और लोग खुले में शौच कर रहे है। पता नहीं सफाई कर्मचारी कहां लापता रहता है। बृजघाट का यह सामुदायिक शौचालय अफसरों को खुली जांच के लिए न्यौता दे रहा है कि नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर उस पर सफाई आदि के लिए कितना खर्च हर माह कर रही है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586