VIDEO: 30 हजार लाएं, नकद पुरस्कार व उपहार के साथ सेंट्रल लोक लगी ई-रिक्शा घर ले जाएं: 7906867483






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि आप ई-रिक्शा खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एकदम सही समय है क्योंकि इस न्यू ईयर ओलिव इलेक्ट्रिक एंटरप्राइजेज आपके लिए लेकर आए हैं: सुपर डुपर ऑफर के साथ महा एक्सचेंज मेला… अब आप महज 30 हजार रुपए की डाउन पेमेंट देकर उपहार के गुलदस्ते के साथ ई-रिक्शा अपने घर ले जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कॉल करें: 7906867483 पर.
हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित ग्रीन वैली गार्डन और पिज़्ज़ा टाउन के बीच में स्थित है ओलिव इलेक्ट्रिक एंटरप्राइजेज जो आपके लिए लेकर आए हैं ओमेगा ई रिक्शा के कई मॉडल। पैसेंजर के साथ-साथ लोडर ई रिक्शा भी आपके यहां मिलेगी। ओलिव इंटरप्राइजेज के संचालक सलीम रजा ने बताया कि आप मात्र 30000 की डाउन पेमेंट देकर ई रिक्शा अपने घर ले जा सकते हैं जिसकी खरीद पर आपको एलईडी, आरओ, वाशिंग मशीन, गीजर या 5000 रुपए का नकद उपहार दिया जाएगा।
ऑलिव इलेक्ट्रिक इंटरप्राइजेज के ओमेगा सुपर, ओमेगा ग्रैंड, ओमेगा ग्रैंड डीलक्स, ओमेगा लोडर महान के साथ आप खुद को इस न्यू ईयर पर रोजगार दे सकते हैं। उपहार के साथ-साथ आपके यहां एसेसरीज भी मुफ्त दी जा रही है। जैसे सेंट्रल लॉक, रुफ करियर भी आपके यहां से मिलेगा। सड़क पर शानदार परफॉर्मेंस देने वाली ओमेगा ई-रिक्शा दिन रात आपका साथ देने के लिए तैयार है जिस पर लगे रिफ्लेक्टर सड़क हादसा रोकने में एक अहम भूमिका निभाते हैं। कई रंगों में आप ई-रिक्शा खरीद सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कॉल करें: 7906867483
पता: ग्रीन वैली गार्डन मैरिज हॉल के बिल्कुल बराबर में, 288, ग्रीन वैली गार्डन, बुलंदशहर रोड, हापुड़

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    दुष्कर्म का आरोपी दबोचा

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : स्थानीय पुलिस ने बुलंदशहर रोड पर स्थित आवास विकास से दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सरताज ने अपने साथी रिहान के साथ पड़ोस की ही एक बालिका के साथ दुष्कर्म किया था। सिकंदर गेट पुलिस चौकी प्रभारी श्रवण गौतम ने एक सूचना पर सरताज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिहान को पहले ही जेल भेज चुकी है। Related posts:हाफिजपुर: मकान में चोरीVIDEO: मुस्लिम धर्मगुरुओं की जनपदवासियों से अपीलकांवड़ियों की सेवार्थ उद्यमियों ने लगाया शिविरOriginally posted 2020-02-21 12:11:13.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!