हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत चुनाव की अभी विधिवत घोषणा नहीं हुई है,परंतु भावी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है।
जनपद हापुड़ में बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के जन्मदिन पर अजीब नजारा देखने को मिला जिन्होंने स्वयं बसपा का भावी प्रत्याशी घोषित कर समाचार पत्रों में इश्तहार प्रकाशित कराए हैं।
जिला पंचायत हापुड़ की सदस्यता के लिस 19 वार्डो में चुनाव होना है और प्रत्येक वार्ड से एक सदस्य चुना जाएगा। पंचायत के दस वार्डो में प्रत्याशियों ने स्वयं को बसपा का भावी प्रत्याशी घोषित कर अखबारों में विज्ञापन प्रकाशित कराएं है।
खास बात यह है कि जिला पंचायत की सदस्यता के लिए बसपा की ओर से कोई अधिकृत सूची जारी नहीं की गई है।
सुनहरा मौका: अब आसान किश्तों पर पाएं HPDA Aprroved Flats और प्लॉटस, कॉल करें: 7906919171