हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु गहरे पानी में जाकर डूबने लगे जिन्हें गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत कर बचाया।
बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र के गांव खेड़ी निवासी मोहित अपने साथियों के साथ ब्रजघाट पहुंचा और शुक्रवार की शाम को गंगा स्नान के दौरान मोहित बैरिकेडिंग पार कर गहरे पानी में चला गया। बताया जा रहा है कि तेज बहाव के कारण मोहित ने संतुलन खो दिया और वह गंगा की जलधारा में बहने लगा। शोर सुनकर अनिल निषाद, मुनेश निषाद और मुकेश निषाद ने मोटर बोट की मदद से डूब रहे युवक को सकुशल बचा लिया और पुलिस को अवगत कराया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद साथियों के सुपुर्द कर दिया।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622