हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित व्यापारी ने मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि सिंभावली निवासी सर्राफा व्यापारी प्रवीण वर्मा 12 जनवरी को अपने चार लाख 59 हजार रुपए का तगादा करने के लिए युवक के पास पहुंचा जिससे युवक भड़क गया और उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। तगादे से गुस्साए युवक ने अपने दो साथियों के साथ स्कूटी सवार व्यापारी पर हमला बोल दिया। इस दौरान पीड़ित को स्कूटी से गिरा दिया और गले में रस्सी बांधकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और मौके से भाग खड़े हुए। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अरुण कुमार उर्फ मोंटी पुत्र राजकुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
बता दें कि प्रवीण ने सिंभावली के रहने वाले एक युवक को 2017 में लाखों का सामान उधार दिया था जिसका तगादा करने पर आरोपियों ने व्यापारी के साथ मार पिटाई की।
SS Fastfood दे रहे हैं 10 % की छूट, 8979755041