हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): माहेश्वरी सभा रजि० हापुड़ द्वारा नगर की पिछड़ी बस्ती कोटला मेवतियांन के एक पब्लिक स्कूल में हिन्दी – अंग्रेजी की सुलेख व डिक्टेशन प्रतियोगिता मंगलवार को आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में लगभग 180 बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग लिया।
प्रतियोगिता का प्रारम्भ सभा के संरक्षक प्रोफेसर दिनेश कुमार राठी व मधुसूदन दयाल महेश ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर सभा के उपप्रधान मुकेश कुमार तापड़िया, निवर्तमान प्रधान नितेश कुमार महेश, पंकज मालपानी, कमल मालपानी, अंकुश तापड़िया, अतिनद्र साबू, राधव माहेश्वरी, संदीप तापड़िया (कार्यक्रम संयोजक),प्रधानाचार्य सुहानी माहेश्वरी सहित विधालय के स्टाफ का भी सहयोग रहा ।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur