टीबी रोगियों की खोज के लिए 9 सितम्बर से अभियान
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com):क्षय रोगियों की खोज के लिए जनपद हापुड़ में 9 सितम्बर से 20 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान का सफलता के लिए आशा, आंगनबाड़ी व एएनएम की टीमें गठित की गई है। ये टीमें संवेदनशील स्थानों पर जाकर टीबी के मरीजों की खोज करेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि यदि किसी रोगी में टीबी के लक्षण पाए जाते है तो रोगी की जांच कराई जाएगी और टीबी की पुष्टि होने पर उपचार किया जाएगा। चिकित्सा विभाग को उद्देश्य जनपद हापुड़ की 40 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित करना है और टीबी के प्रति लोगों को जागृत करना है। क्षय रोगियों को खोजने का अभिया मलिन बस्तियों, अनाथालयों, वृद्धाश्रम, साप्ताहिक बाजार औऱ भीड़-भाड़ वाले इलाकों में खासतौर पर चलाया जाएगा। सीएमओ ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी में टीबी के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत जिला चिकित्सालय से सम्पर्क करें।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500