महिला चिकित्सक की निर्मम हत्या के विरोध में युवाओं का कैंडल मार्च
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोलकाता में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक की कथित रेप के बाद निर्मम हत्या के विरोध में जनपद हापुड़ में लोगों का गुस्सा अभी थमा नहीं है। एक के बाद एक संगठन महिला चिकित्सक की हत्या के लिए दोषी आरोपियों को फांसी पर लटकाए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर की मीरा की रेती के इलाके में किसान महिला चिकित्सक के हत्यारे को फांसी पर लटकाए जाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए और उन्होंने सोमवार की रात को मौन कैंडल मार्च निकाला। किसानों ने दिवंग्त आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारतीय किसान यूनियन क्रांति के युवा जिलाध्यक्ष रागिब महाराजा की अगुवाई में निकाले गए कैंडल मार्च में इलाके के अनेक किसान शामिल हुए। उन्होंने महिला डाक्टर के हत्यारों को फांसी पर लटकाए जाने के साथ ही चिकित्सा प्रोटेक्शन बिल लागू करने की भी मांग की।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586