Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भले ही अब ठंड का मौसम आने वाला है लेकिन विद्युत विभाग ने उसके बाद आने वाली गर्मियों को देखते हुए अभी से कमर कस ली है। विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जा रही है और नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जा रहे हैं। बिजनेस प्लान के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है। इसके लिए पिलखुवा डिवीज़न को 9 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई है। पिलखुवा डिवीजन की यदि बात करें तो यहां 350 ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाएगी और 50 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे जिससे आने वाले दिनों में गर्मियों के दौरान लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। लगातार बढ़ती बिजली की मांग को देखते हुए यह कदम अभी से उठाया जा रहा है जिससे गर्मियों के दौरान उपभोक्ता को गर्मी का सामना न करना पड़े।