हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर सोमवार की सुबह करीब 5:00 बजे एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान गाड़ी में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। आनन-फानन में राहगीरों ने शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचे जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और क्रेन की सहायता से गाड़ी को वहां से हटाया।
मुरादाबाद के निवासी लियाकत, साबिर हुसैन और सत्या हुसैन के साथ गाड़ी में सवार होकर मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी बाबूगढ़ क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर पहुंची तो चालक को झपकी लग गई जिसके कारण उसने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वह सीधे डिवाइडर से टकरा गई। सड़क हादसा इतना जोरदार था कि लियाकत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए जिनका उपचार जारी है।