हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कुछ दबंगों पर अपशब्द कहने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। देहात पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए अभिषेक वर्मा पुत्र रिशिपाल वर्मा व एक अज्ञात के खिलाफ धारा 354, (क), 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला रविवार का है जब एक महिला प्रतिदिन की तरह दूध लेने के लिए बाजार जा रही थी। रास्ते में अभिषेक वर्मा ने उल्टे सीधे शब्दों का प्रयोग कर उसे पुकारा। आरोप है कि दुपट्टा खींचकर वह हंसने लगा। जब पीड़िता ने घटना का विरोध किया तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़िता व उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065