हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ व बुलंदशहर में अवैध रूप से डीजल सप्लाई करने वाले हापुड़ के पेट्रोल पंप संचालक समेत दो के खिलाफ बुलंदशहर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बुलंदशहर के थाना बीबीनगर पुलिस ने स्याना तहसील के पूर्ति निरीक्षक सुधांशु यादव की तहरीर के आधार पर हापुड़ के ततारपुर बाईपास पर स्थित श्री जी सर्विस स्टेशन के संचालक दीपांशु गर्ग तथा बाबूगढ़ के गांव अयाद नगर निवासी रोहताश कुमार पुत्र राजवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि पेट्रोल पंप का संचालक टैंकर के माध्यम से हापुड़ व बुलंदशहर के विभिन्न इलाकों में किसानों व अन्य लोगों को डीजल बेचकर अवैध कारोबार कर रहा था। टैंकर पर इंडियन ऑयल कंपनी की मशीन भी लगी हुई थी। हालांकि बीवी नगर थाने पहुंचे हापुड़ के मोहल्ला गांधी गंज निवासी राहुल गर्ग पुत्र महेंद्र पाल गर्ग निवासी गांधी गंज ने दावा किया कि वह दीपांशु गर्ग का भाई है और इससे संबंधित कागजात दीपांशु के पास हैं। हालांकि कंपनी के सेल्स ऑफिसर मोहित ने इस तरह की अनुमति से इंकार कर दिया जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया।
आपको बता दें कि दीपांशु गर्ग पर आरोप है कि वह अवैध रूप से विभिन्न इलाकों में टैंकर के माध्यम से लोगों को डीजल की सप्लाई कर रहा था। इस टैंकर पर इंडियन ऑयल नाम से मशीन भी लगी हुई थी। पांच मई को पुलिस ने इस टैंकर को पकड़ा और जांच की तो सच सभी के सामने आया। बताया जा रहा है कि यह टैंकर सैदपुर से सेगाजगतपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच चेकिंग के दौरान टैंकर को पकड़ा गया जिसे चालक रोहतास चला रहा था जो जगह-जगह जाकर लोगों को डीजल सप्लाई करता है। इस तरह अवैध रूप से डीजल सप्लाई करने के मामले में बुलंदशहर पुलिस ने हापुड़ के पेट्रोल पंप संचालक दीपांशु गर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130