अवैध रूप से डीजल बेचने के मामले में हापुड़ के पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ बुलंदशहर में मुकदमा दर्ज






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ व बुलंदशहर में अवैध रूप से डीजल सप्लाई करने वाले हापुड़ के पेट्रोल पंप संचालक समेत दो के खिलाफ बुलंदशहर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बुलंदशहर के थाना बीबीनगर पुलिस ने स्याना तहसील के पूर्ति निरीक्षक सुधांशु यादव की तहरीर के आधार पर हापुड़ के ततारपुर बाईपास पर स्थित श्री जी सर्विस स्टेशन के संचालक दीपांशु गर्ग तथा बाबूगढ़ के गांव अयाद नगर निवासी रोहताश कुमार पुत्र राजवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि पेट्रोल पंप का संचालक टैंकर के माध्यम से हापुड़ व बुलंदशहर के विभिन्न इलाकों में किसानों व अन्य लोगों को डीजल बेचकर अवैध कारोबार कर रहा था। टैंकर पर इंडियन ऑयल कंपनी की मशीन भी लगी हुई थी। हालांकि बीवी नगर थाने पहुंचे हापुड़ के मोहल्ला गांधी गंज निवासी राहुल गर्ग पुत्र महेंद्र पाल गर्ग निवासी गांधी गंज ने दावा किया कि वह दीपांशु गर्ग का भाई है और इससे संबंधित कागजात दीपांशु के पास हैं। हालांकि कंपनी के सेल्स ऑफिसर मोहित ने इस तरह की अनुमति से इंकार कर दिया जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया।


आपको बता दें कि दीपांशु गर्ग पर आरोप है कि वह अवैध रूप से विभिन्न इलाकों में टैंकर के माध्यम से लोगों को डीजल की सप्लाई कर रहा था। इस टैंकर पर इंडियन ऑयल नाम से मशीन भी लगी हुई थी। पांच मई को पुलिस ने इस टैंकर को पकड़ा और जांच की तो सच सभी के सामने आया। बताया जा रहा है कि यह टैंकर सैदपुर से सेगाजगतपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच चेकिंग के दौरान टैंकर को पकड़ा गया जिसे चालक रोहतास चला रहा था जो जगह-जगह जाकर लोगों को डीजल सप्लाई करता है। इस तरह अवैध रूप से डीजल सप्लाई करने के मामले में बुलंदशहर पुलिस ने हापुड़ के पेट्रोल पंप संचालक दीपांशु गर्ग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

ADMISSIONS OPEN FOR SESSION: 2023-24 ||SANSKAR EDUCATIONAL GROUP || 7251000130

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

महिला थाना प्रभारी को लाइन भेजा

Share

Shareहापुड़, सीमन: पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने महिला थाना प्रभारी व एक कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया जबकि दो अन्य पुलिस कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है।       पुलिस ने प्रैस नोट के अनुसार महिला थाना प्रभारी निरीक्षक आदेश कौर व सिम्भावली के कांस्टेबल मनोज कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है जबकि पिलखुवा से दरोगा सुनीता मलिक को थानाध्यक्ष महिला थाना, सीओ पिलखुवा दफ्तर से कांस्टेबल कुलवंत मलिक को स्वाट टीम द्वितीय भेजा गया है। Related posts:ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया गणेश उत्सवकार के पार्ट्स ले जाती मयूरीविदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तारOriginally posted 2020-02-21 12:07:22.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!