हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की सिखेड़ा रोड पर भाजपा नेता के गोदाम से चोरों ने चौकीदार को बंधक बनाकर मोबाइल टावर में लगने वाली 60 प्लेट चोरी कर ली और फरार हो गए। बुधवार की सुबह जब भाजपा नेता सुनील गर्ग गोदाम पर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हासिल हुई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस ने छानबीन में चोरी की 60 में से 30 प्लेटों को बम्बे के पास से बरामद कर लिया जो कि मिट्टी में दबी हुई थी। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। भाजपा नेता सुनील गर्ग ने बताया कि पिलखुवा क्षेत्र की सिखेड़ा रोड पर उनका गोदाम है। गोदाम में एयरटेल के मोबाइल टावरों में लगने वाली प्लेट रखी हुई थी। मंगलवार की रात को चोर गोदाम में आ धमके और उन्होंने चौकीदार को बंधक बनाकर 60 प्लेट चोरी कर ली।
बुधवार की सुबह जब सुनील गर्ग गोदाम पर पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और बुधवार को छानबीन के दौरान चोरी की गई 30 प्लेट बम्बे के पास से बरामद की। पुलिस की कार्रवाई जारी है।
29 दिसंबर को लग रहा है FREE HEALTH CAMP: 7017732103