खाटूश्याम मंदिर के दानपात्र से नकदी चोरी
हापुड, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ के गांव मुक्तेश्वरा में स्थित खाटू श्याम मंदिर से बदमाश दान पात्र से नकदी चोरी कर ले गये जिससे ग्रामीणों रोष व्याप्त है।
यह मंदिर गांव के बाहरी छोर पर स्थित है।मंदिर परिसर में मंगलवार की तड़के बदमाश आ धमके और मंदिर के मुख्य गेट को तोड़ कर प्रवेश कर गये।बदमाश मंदिर में दानपात्र से नकदी चोरी कर ले गये।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की खोज के लिए जंगर की खाक छानी।
मंदिर परिसर में बाबा राजीव दास ने बताया कि इससे पहले भी मंदिर में दो बार चोरी हो चुकी है।चोरी की वारदात का उस समय पता चला जब एक ग्रामीण भोर में ही मंदिर पहुंचा था।पुलिस मामले की जांच कर रही है।