मोतियाबिंद रोगी आप्रेशन करा कर हापुड लौटे
हापुड़,सीमन/सुरेश जैन (ehapurnews.com): सीनियर सिटीजन कल्याण समिति हापुड के तत्वावधान मेः वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद से मोतियाबिन्द का आप्रेशन करा कर हापुड लौटे नेत्र रोगियों की आखों की जांच करने शनिवार को वरदान नेत्र चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सकों की एक टीम हापुड पहुंची। डाo अतुल त्यागी ने आप्रेशन हुए रोगियों की आखों की जांच कर पाया कि सभी आप्रेशन पूरी तरह ठीक हुए है। सभी रोगियो को आप्रेशन के बाद आखों से सही दिखाई दे रहा है।वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद के व्यवस्थापक विजय शकर, डाoसुबोध गुप्ता साथ मे आए। सीनियर सिटीजन कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग, महामंत्री रामकुमार गर्ग एडवोकेट, कोषाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, नेत्र शिविर संयोजक एस एस वी इटर कालेज के सेवानिवृत्त वाणिज्य प्रवक्ता सुरेश चन्द जैन आदि उपस्थित रहे। आप्रेशन के बाद आखों मे नयी रोशनी पाकर रोगियों में अपार खुशी देखने को मिली। सभी नेत्र रोगियो के मोतियाबिन्द आप्रेशन, लैंस, गाजियाबाद आना, जाना, दवा, भोजन, ठहरना निशुल्क रहा। 41नेत्र रोगियो ने आप्रेशन करा कर नयी रोशनी पायी है।
50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065