प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से अवैध वसूली के आरोप में कंसलटेंट कंपनी के 3 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से अवैध वसूली के आरोप में कंसलटेंट कंपनी के 3 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्तहापुड़, सीमन: परियोजना अधिकारी डूडा हापुड़ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से अवैध वसूली करने के आरोप में तीन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। मनोज पुत्र अमर सिंह निवासी पिलखुवा द्वारा शिकायत की गई कि अरिनेम कंसलटेंट कंपनी के अवर अभियंता कुलदीप तोमर द्वारा उनसे अवैध वसूली की मांग की जा रही है। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए आज परियोजना अधिकारी योगराज सिंह गौतम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से अवैध वसूली करने की शिकायत पर जांच की गई। जांच के उपरांत परियोजना अधिकारी द्वारा अरिनेम कंसलटेंट कंपनी के अवर अभियंता कुलदीप तोमर एवं दो अन्य कर्मचारी सौरभ व नगीन सर्वेयर पर कार्यवाही करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।आरोपियों के विरुद्ध थाना पिलखुवा में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से अवैध वसूली को लेकर परियोजना अधिकारी निरंतर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण आवासीय योजना है जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को निशुल्क आवास बनाने हेतु सहायता धनराशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर यदि किसी लाभार्थी से किसी भी कर्मचारी या अन्य व्यक्ति द्वारा अवैध वसूली की जाती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लाभार्थियों को सूचित करते हुए कहा कि यदि किसी लाभार्थी द्वारा अवैध वसूली देकर प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्य कराने की शिकायत भी प्राप्त होती…
Read more65गाड़ियों के चालान काटे
पिलखुवा:यहां दिल्ली रोड पर स्थित रामा अस्पताल के पास ओवर स्पीड जा रहे 65वाहनों के चालान काटे।परिवहन विभाग के एआरटीओ महेश शर्मा ने सोमवार को तेज स्पीड वाहनों के विरुध्द अभियान चलाया और तेज गति से जा रहे 65वाहनो को पकड़ कर चालान काटे।परिवहन विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। Originally posted 2020-03-02 12:05:38.
Read moreHapur: खेत में युवक की बेरहमी से पिटाई करने के आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
Hapur: खेत में युवक की बेरहमी से पिटाई करने के आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज Originally posted 2020-02-25 17:20:41.
तीन दुपहिया वाहन चोरी
हापुड़, सीमन : वाहन चोर गिरोह ने एक साथ तीन दुपहिया वाहन उड़ा कर पुलिस सक्रियता को चुनौती दी है। हापुड़ कोतवाली के अंतर्गत बदमाश फ्री गंज रोड से शिवपुरी के गिरीश चंद की स्कूटी, पीर बाहुद्दीन के शमशाद की चमरी से बाइक ले उड़े जबकि बाबूगढ़ के गांव छपकौली के शिव मंदिर से विजय नगर गाजियाबाद के मोहित शर्मा की बाइक उड़ा ली। पुलिस ने वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। Originally posted 2020-02-25 12:34:27.
Read moreसमाज सेवा को समर्पित महिलाओं का सम्मान
हापुड़, सीमन : लायनैस क्लब हापुड़ सैंट्रल के तत्वावधान में आयोजित एक समारोह में समाज के प्रति समर्पित महिलाओं को सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष आराधना वाजपेयी ने कहा कि समय के परिवर्तन के साथ-साथ महिलाओं की कार्यप्रणाली और उनके आचरण में भी भारी बदलाव आया है। महिलाएं घर की चार दीवारी से निकल कर समाज के प्रति समर्पित रहकर समाज सेवा कार्य कर रही है और असम्भव को सम्भव बना रही है। ऐसी नारी शक्ति का आज सम्मान करते हुए संस्था स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है। ऐसी महिलाओं की कार्यप्रणाली अन्य के लिए अनुकरणीय है। समारोह में अतिथियों ने डा.विमलेश शर्मा, साहित्यकार ममता लड़ीवाल, डा.पूनम ग्रोवर, पूजा महेश, संगीता बंसल, डीआईओएस निशा अस्थाना को सम्मानित किया गया। सम्मानित महिलाओं ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह नारी समाज के लिए प्रसन्नता की बात है कि आज महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में समर्पण भाव से कार्य करते हुए कीर्ति मान स्थापित कर रही है और वे प्रशंसा की पात्र बनी है। इस अवसर पर शालू गोयल, दीपशिखा गर्ग, रेनू त्यागी, शिल्पा त्यागी, पूजा अग्रवाल आदि उपस्थित थे।हापुड़ में सम्मानित महिलाएं। (छाया:सीमन) Originally posted 2020-02-24 13:09:02.
Read moreनर्सिंग की छात्रा का कमरे में लटका शव मिला
हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली के अंतर्गत नर्सिंग की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में लटका मिला छात्रा का शव, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा, पिलखुआ के एक मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स कर रही थी छात्रा। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम को भेजा।पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के दिनेशनगर के एक फ्लैट में Originally posted 2020-02-23 12:33:10.