शराब में अधिक दामों पर बेचते हुए रंगे हाथ थमा,भेजा जेल
हापुड सूवि(ehapurnews.com): आबकारी निरीक्षक धौलाना ने विभागीय स्टाफ के साथ देशी शराब दुकान देहरा के विक्रेता मोनू पुत्र राजपाल नि-डेरियो थाना-मुनाली जनपद-मेरठ का 14 जुलाई की शाम को निरीक्षण के बाद भी रात्रि में ओवर रेट करता पाया गया।टेस्ट परचेज कराने पर 02 मि0 इंडिया पौवा अंकित मूल्य 70/- के स्थान पर दो पौवो पर150/- रुपए जो कि 10/-रु0 ओवर बिक्री करते हुए पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध थाना धौलाना में आबकारी अधिनियम की धारा 64व आई पी सी की धारा 408 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457